देवप्रयाग जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान 28 जुलाई को संपन्न होना है। इस चरण में चंबा, नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर एवं देवप्रयाग विकासखण्डों में मतदान कराया जाएगा। मतदान प्रक्रिया के सफल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन के लिए कुल 522 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चंबा में 134, देवप्रयाग में 128, कीर्तिनगर में 117 तथा नरेंद्रनगर में 143 मतदान केंद्र शामिल हैं।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खंडेलवाल के निर्देशन में चारों विकासखंडों की सभी पोलिंग पार्टियों को उनके निर्धारित मतदेय स्थलों के लिए रवाना कर दिया गया है। शनिवार, 26 जुलाई को चंबा की 02 एवं नरेंद्रनगर की 22 सहित कुल 24 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया था। शेष 498 पोलिंग पार्टियों को रविवार, 27 जुलाई को प्रस्थान कराया गया। शनिवार को रवाना हुई सभी पार्टियां सकुशल अपने गंतव्यों पर पहुंच चुकी हैं, जबकि रविवार को रवाना की गई पोलिंग पार्टियों के पहुंचने का क्रम जारी है।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने गंतव्यों पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना समय-समय पर भेज रही हैं।