वर्षा के कारण गंगा में जलस्तर बढ़ने से प्रशासन अलर्ट मोड पर

 

लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल की पुलिस फोर्स और जल पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सभी घाटों पर तैनात है। कावड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट कर कावड़ियों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों की ओर जाने तथा घाटों से दूर रहने की अपील की जा रही है।

टिहरी व श्रीनगर डैम से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का बहाव और जलस्तर दोनों बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने राम झूला और जानकी सेतु के आसपास के सभी घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी को और मजबूत कर दिया है।

एसएसपी टिहरी गढ़वाल आयुष अग्रवाल के निर्देशन में थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के सभी घाटों पर जल पुलिस टीम लाउड हेलर सिस्टम के माध्यम से लगातार गश्त कर लोगों को सचेत कर रही है।

तेज बहाव के चलते पुलिस द्वारा लोगों को केवल सुरक्षित व चिन्हित घाटों पर ही स्नान करने की सलाह दी जा रही है। सुरक्षा के दृष्टिगत साई घाट, हनुमान घाट, नाव घाट, ओंकारानंद घाट, योग निकेतन घाट, पूर्णानंद घाट, जानकी सेतु घाट, भरत घाट और स्वामीनारायण घाट पर लोहे की चेन लगाकर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

साथ ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम और जल पुलिस सभी घाटों पर अलर्ट मोड पर तैनात हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे