- 115 पदों पर होगी भर्ती, 18 अगस्त से प्रारंभ होगी प्रक्रिया
देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट)पिथौरागढ़: 130 इन्फैंट्री बटालियन (क्षेत्रीय सेना) पर्यावरण कुमाऊं पिथौरागढ़ में 18 से 23 अगस्त 2025 के मध्य भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। बटालियन के कमान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भर्ती प्रक्रिया बटालियन मुख्यालय के ग्राउंड में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी।
इस भर्ती रैली के अंतर्गत कुल 115 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसमें जूनियर कमीशंड अधिकारी के 01, सामान्य ड्यूटी (जीडी) के 91, लिपिक के 01, धोबी के 03, रसोईया के 06, बढ़ई के 03, सफाई कर्मचारी के 02, दर्जी के 02, उपकरण मरम्मतकर्ता के 02, नाई के 03 और लोहार के 01 पद शामिल हैं।
कमान अधिकारी ने बताया कि 18 अगस्त को अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच एवं शारीरिक परीक्षण होगा, 19 व 21 अगस्त को मेडिकल परीक्षण तथा 22 व 23 अगस्त को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर सभी पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने का आह्वान किया गया है।