देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल गिरीश भट्ट में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत द्वितीय चरण का मतदान आज सोमवार को शांतिपूर्वक प्रारंभ हुआ। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में जनपद के चार विकासखण्डों चंबा, कीर्तिनगर, देवप्रयाग एवं नरेंद्रनगर में मतदान प्रक्रिया समय पर प्रारंभ की गई।
जनपद के इन चार विकासखण्डों के अंतर्गत कुल 522 मतदेय स्थलों पर मतदान शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।
जिला प्रशासन एवं निर्वाचन विभाग मतदान प्रक्रिया की सतत निगरानी कर रहे हैं और सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।