मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम भैन्स्कोटी में किया स्थलीय निरीक्षण

देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)03 सितम्बर 2025

आज बुधवार, दिनांक 03 सितम्बर 2025 को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, सुश्री वरुणा अग्रवाल द्वारा ग्राम भैन्स्कोटी का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीबीओ स्तर की एंटरप्राइज बेकरी हेतु भवन चयन पर चर्चा की गई तथा संभावित भवनों का अवलोकन किया गया।

सीडीओ ने बेकरी प्रशिक्षण के लिए चयनित महिलाओं से संवाद किया तथा उन्हें 2 दिवसीय बेकरी विजिट हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही पूर्व में कमांद में स्थापित मशरूम इकाई का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने सीएलएफ की मशरूम इकाई की मरम्मत हेतु आश्वासन दिया और त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी थौलधार श्रीमती स्नेहा, रीप टीम, ब्लॉक रीप टीम, सीएलएफ टीम सहित विभिन्न महिला समूह की सदस्याएं उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे