भारी बारिश की चेतावनी के चलते टिहरी जिले के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्र 06 अगस्त को बंद रहेंगे

देवप्रयाग/टिहरी, 05 अगस्त (गिरीश भट्ट)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 06 अगस्त, 2025 के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इस चेतावनी को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने एहतियातन 06 अगस्त को जनपद के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों में एक दिन के अवकाश के आदेश दिए हैं।

यह आदेश जनपद में हो रही लगातार वर्षा और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जारी किया गया है। आदेश के अनुसार यह अवकाश जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लागू रहेगा।

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि किसी स्कूल या केन्द्र द्वारा आदेश की अवहेलना की जाती है और कोई अप्रिय घटना घटती है, तो संबंधित प्रधानाचार्य या प्रबन्धक के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे