टिहरी जिले में टेबल-टेनिस टीम का चयन 16 अगस्त को

देवप्रयाग/टिहरी, (गिरीश भट्ट) राज्य स्तरीय आमंत्रण टेबल-टेनिस प्रतियोगिता हेतु टिहरी जनपद की टीम का चयन 16 अगस्त 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने दी। उन्होंने बताया कि यह चयन ट्रायल प्रातः 11 बजे से जिला खेल कार्यालय, नरेंद्रनगर टिहरी गढ़वाल के टेबल-टेनिस परिसर में आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि खेल विभाग हरिद्वार द्वारा 20 से 22 अगस्त 2025 तक योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद (हरिद्वार) में 17 एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं तथा ओपन पुरुष/महिला वर्ग की राज्य स्तरीय टेबल-टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में टिहरी जनपद की टीम को भी आमंत्रित किया गया है।

दीपक रावत ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण पत्र या विद्यालय का परिचय पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा। ट्रायल में भाग लेने वालों को यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा, लेकिन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता संबंधी व्यय का भुगतान खेल विभाग, हरिद्वार द्वारा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे