देवप्रयाग/टिहरी( गिरीश भट्ट) मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल, श्रीमती वरुणा अग्रवाल ने मंगलवार, 05 अगस्त को जल जीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की। बैठक में जनपद में पेयजल योजनाओं की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना पर व्यापक चर्चा की गई।
बैठक के दौरान जल निगम एवं जल संस्थान की शाखाओं द्वारा अब तक की गई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। पीएम गति शक्ति पोर्टल पर पेयजल योजनाओं की केएमएल फाइल अपलोडिंग में जनपद की प्रगति 89 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। सीडीओ ने निर्देश दिए कि शेष योजनाओं की फाइलें आगामी दो सप्ताह के भीतर शत-प्रतिशत अपलोड की जाएं। तृतीय पक्ष जांच एजेंसी द्वारा दी गई रिपोर्ट के सापेक्ष “एक्शन टेकन रिपोर्ट” भी अगस्त माह के अंत तक अनिवार्य रूप से भेजे जाने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने हर घर जल सर्टिफिकेशन अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार कार्य करें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गए कि अगले एक माह के भीतर 233 ग्रामों में सर्टिफिकेशन की कार्यवाही पूर्ण की जाए।
बैठक में हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। सीडीओ ने निर्देश दिए कि फाउंडेशन को आवंटित शेष 14 ग्रामों में से 9 ग्रामों में सर्टिफिकेशन कार्य अगस्त के अंत तक हर हाल में पूरा किया जाए।
समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता जल निगम श्री संदीप कश्यप, श्री के एन सेमवाल, श्री डी.आर. बेलवाल, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता श्री संतोष उपाध्याय सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। हंस फाउंडेशन तथा तृतीय पक्ष गुणवत्ता जांच एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन माध्यम से बैठक में सहभागिता की।