मुख्यमंत्री निर्देशानुसार, प्राकृतिक आपदा क्षति आकलन को लेकर बैठक संपन्न

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट) 13 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, बुधवार 13 अगस्त को जिला सभागार टिहरी में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में प्राकृतिक/दैवीय आपदा से हुई क्षति के आकलन हेतु बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार क्षति विवरण लिया गया।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अति वृष्टि से प्रभावित या संभावित क्षति वाले स्थलों का प्रस्ताव जीयो–टैग फोटो सहित आगामी दिनों में प्रस्तुत करें। उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चयनित टीम शीघ्र ही इन स्थलों का निरीक्षण करेगी।

बैठक में विभागवार दी गई प्रमुख जानकारी में —

  • पेयजल निगम: पाइपलाइन टूटने की सूचना।
  • जल संस्थान: 136 पाइपलाइन क्षतिग्रस्त।
  • ग्रामीण निर्माण विभाग: प्रतापनगर (रोलाकोट, रौणिया) और चंबा (गुनोगी) में सड़कें क्षतिग्रस्त; हिंडोलाखाल में दीवार क्षतिग्रस्त।
  • पीएमजीएसवाई चंबा: 11 सड़कों पर स्लिप, रेस्टोरेशन कार्य जारी।
  • नगर पंचायत घनसाली: कार्यालय व सैनिक विश्राम गृह के पास पुश्ते गिरने व स्लिप की सूचना, जिस पर एसडीआरएफ मद में एस्टिमेट भेजने के निर्देश।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग: धनोल्टी के पास 8 मीटर दीवार क्षतिग्रस्त।
  • वापकॉस: बूढ़ाकेदार–पिंसवाड सड़क प्रभावित।
  • सिंचाई विभाग: नरेंद्रनगर में 10 नहरें क्षतिग्रस्त।
  • लोनिवि नरेंद्रनगर: 51 सड़कों का विवरण (कोट–कोडारना, नरेंद्रनगर–रानीपोखरी, तिमिली आदि)।
  • शिक्षा विभाग: 27 विद्यालय क्षतिग्रस्त।
  • नगर पालिका मुनि की रेती: वार्ड 8, 9, 11 में मलबा व पानी आने की सफाई कार्यवाही।
  • लोनिवि टिहरी: 22 सड़कें प्रभावित।
  • लोनिवि कीर्तिनगर: 12 बड़ी दीवारें व सड़कें क्षतिग्रस्त, 28 कार्य प्रभावित (मुख्य – देवप्रयाग–हिंडोलाखाल)।
  • वन विभाग: 9 स्थलों पर नर्सरी दीवारें गिरने व चेकडैम टूटने की सूचना।

सभी विभागों ने आपदा से हुए नुकसान और संवेदनशील संभावित क्षेत्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र चौहान सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे