देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)12 अगस्त 2025
टिहरी के जिला एवं क्षेत्र पंचायत के नाम वापसी के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष इशिका निर्विरोध चुनी गई वही थौलधार मे नाम वापसी के बाद प्रमुख पद व कनिष्ठ प्रमुख पद निर्विरोध चुने गए जखनीधार मे नाम वापस के बीच जेष्ठ प्रमुख निर्विरोध चुने गए प्रताप नगर में जेष्ठ प्रमुख पद पर एक ही नामांकन होने पर पहले ही निर्विरोध चुने गए है। अब जिले में 7 ब्लॉक प्रमुखो, 7 जेष्ठ प्रमुखों और 8 कनिष्ठ प्रमुख पदो के लिए चुनाव होने बाकी है। चुनाव की बाद ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जनपद टिहरी गढ़वाल के 09 विकासखण्डों में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, तथा क्षेत्र पंचायत के प्रमुखों, ज्येष्ठ उप प्रमुखों और कनिष्ठ उप प्रमुखों के पदों पर निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में 11 अगस्त को नामांकन दाखिल होने के बाद, आज 12 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
विकासखंड भिलंगना से क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद हेतु अनिल सिंह और बसुमती, जबकि थौलधार से प्रमुख पद हेतु महावीर सिंह एवं कनिष्ठ उप प्रमुख पद से रविन्द्र सिंह ने अपने नामांकन वापस ले लिए।