टिहरी गढ़वाल, 13 अगस्त 2025
आज बुधवार, 13 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल सुश्री नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में नाबार्ड RIDF योजना के अंतर्गत कलस्टर आधारित पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में पॉलीहाउस स्थापना हेतु 41 कृषकों द्वारा 20% कृषक अंश की धनराशि जमा की जा चुकी है। इन सभी कृषकों को निर्माण एवं ढुलान सामग्री हेतु 30 अगस्त 2025 तक ब्रेथवेट प्रा. लि., जोगीवाला (देहरादून) को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को पॉलीहाउस निर्माण कार्य में तीव्रता लाने के आदेश दिए। साथ ही, निदेशालय उद्यान, चौबटिया रानीखेत से प्राप्त कुल लक्ष्य 1240 पॉलीहाउस के अनुरूप, उद्यान सचल दल केन्द्रवार प्रभारियों को लक्ष्य आवंटित करने के निर्देश भी दिए।
जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा को आदेशित किया गया कि नाबार्ड RIDF योजना अंतर्गत ग्राम सभाओं में कैम्प/शिविर लगाकर कृषकों को योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक किसानों को पॉलीहाउस स्थापना हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि योजना का लाभ अधिकतम कृषकों तक पहुँच सके।
बैठक में प्रशिक्षु आई ए एस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, ब्रेथवेट प्रा. लि. के प्रतिनिधि मुकेश चन्द जयंत एवं कुशाग्र मिश्रा, तथा सुपरवाइजर रोहित कुमार उपस्थित रहे।