देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 24 अगस्त 2025
मनरेगा, एनआरएलएम व प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर हुई समीक्षा”
“ग्राम पंचायतों में 15 सितम्बर तक समूह गठन अनिवार्य : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल”
जिले टिहरी के मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान (रीप), प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, विधायक निधि, सांसद निधि एवं सीएम हेल्पलाइन जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीडीओ ने सभी विकासखण्डों को महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराने, कार्य पूर्ति दर एवं कृषि आधारित कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। साथ ही एनआरएलएम के तहत लखपति दीदी योजना को अधिक से अधिक महिलाओं तक पहुंचाने और 15 सितम्बर तक शेष ग्राम पंचायतों में समूह गठन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए।
रीप परियोजना के अंतर्गत उद्यमियों के सभी इंटरप्राइज पूर्ण करने, विधायक निधि के 90 लंबित कार्यों को 31 अगस्त तक तथा सांसद निधि के प्रस्तावित कार्यों को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत सर्वेक्षण व सत्यापन कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
सीडीओ ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए और शिकायतकर्ताओं से पोर्टल के माध्यम से संवाद स्थापित हो। बैठक में यह भी तय किया गया कि विभिन्न विकासखंडों में चिन्हित 12–15 रोजगारपरक परियोजनाओं को अक्टूबर में प्रस्तावित सरस मेले में मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत कर शुभारंभ कराया जाएगा। इनमें एनआरएलएम, रीप एवं अमृत सरोवर योजनाएं भी सम्मिलित होंगी।
बैठक में परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह चौहान, जिला विकास अधिकारी मो. असलम, समस्त खंड विकास अधिकारी, रीप एवं एनआरएलएम टीम मौजूद रही।