जिलाधिकारी टिहरी ने किया ‘सीड राखी’ का अनावरण, रक्षाबंधन पर होगा पौधरोपण

टिहरी गढ़वाल, 05 अगस्त 2025 (सू.वि.)
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज ‘सीड राखी’ का अनावरण किया। यह कार्यक्रम आयुष विभाग, टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें परंपरा और प्रकृति के समन्वय को दर्शाते हुए विशेष रूप से तैयार की गई ‘सीड राखी’ का वितरण किया गया।

क्या है ‘सीड राखी’?
‘सीड राखी’ ऐसी राखी है जिसमें प्राकृतिक औषधीय पौधों के बीज संलग्न होते हैं। रक्षाबंधन के पश्चात इस राखी को मिट्टी में दबाया जा सकता है, जिससे कुछ ही समय में एक हर्बल पौधा अंकुरित हो जाता है। यह अनूठी पहल पर्यावरणीय चेतना और हरियाली को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है।

इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. सुभाष ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों, युवाओं व आम नागरिकों में प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव जागृत करना है। उन्होंने कहा कि यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक हरित संदेश है।

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने कहा, “यह पहल भाई-बहन के प्रेम और प्रकृति के संरक्षण का सुंदर संगम है। पर्यावरणीय चेतना जगाने के लिए इस तरह की रचनात्मक सोच समाज को नई दिशा दे सकती है।”

कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, आयुष विभाग की अपर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. वंदना डंगवाल सहित कई अन्य चिकित्सकों व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। सभी ने ‘सीड राखी’ बांधकर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे