देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 07 सितंबर 202
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में जनपद के ऐसे दिव्यांगजन, जिनके दिव्यांग प्रमाण-पत्र किसी कारणवश अभी तक नहीं बन पाए हैं, उन्हें लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक जनपद के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए कि इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र तैयार करने, यूडीआईडी कार्ड बनाने, कृत्रिम अंग वितरण (व्हीलचेयर, कान की मशीन, बैसाखी, छड़ी आदि), पेंशन एवं छात्रवृत्ति योजनाओं में लाभार्थियों के आधार-बैंक खाते से लिंक करने का कार्य किया जाए। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम, समाज कल्याण विभाग की लाभार्थी आधारित योजनाओं का भौतिक सत्यापन, कठिनाइयों का निराकरण एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए। ग्राम्य विकास विभाग को संबंधित परिवार रजिस्टर बनाने एवं राजस्व विभाग को आय प्रमाण-पत्र निर्गत करने का कार्य सौंपा गया है।
स्वास्थ्य शिविरों का कार्यक्रम इस प्रकार है—
- 17 सितम्बर – सीएचसी थत्यूड़ (विकासखण्ड जौनपुर)
- 18 सितम्बर – सीएचसी छाम (विकासखण्ड थौलधार)
- 22 सितम्बर – सीएचसी चम्बा
- 23 सितम्बर – सीएचसी खाड़ी (विकासखण्ड नरेन्द्रनगर)
- 25 सितम्बर – सीएचसी कीर्तिनगर
- 26 सितम्बर – सीएचसी देवप्रयाग
- 27 सितम्बर – सीएचसी हिण्डोलाखाल (विकासखण्ड देवप्रयाग)
- 29 सितम्बर – सीएचसी प्रतापनगर
- 30 सितम्बर – सीएचसी चौण्ड (विकासखण्ड प्रतापनगर)
- 01 अक्टूबर – सीएचसी मदननेगी (विकासखण्ड जाखणीधार)
- 02 अक्टूबर – सीएचसी बेलेश्वर (विकासखण्ड भिलंगना)
शिविरों के सफल संचालन एवं दिव्यांगजनों को अधिकतम लाभ पहुंचाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी, टिहरी गढ़वाल को नोडल अधिकारी नामित किया गया