टिहरी में साप्ताहिक सफाई अभियान, जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष ने संभाली कमान

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,गिरिश भट्ट) 27 अगस्त 2025

नई टिहरी। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से आज बुधवार को बौराड़ी स्थित गणेश चौक से लोक निर्माण विभाग कार्यालय तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल और नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने किया।

अभियान के दौरान नालों में फंसी प्लास्टिक पन्नियां, कूड़ा-करकट और झाड़ियों की सफाई की गई। सफाई के बाद लगभग दो ट्रक और एक छोटे वाहन में कूड़ा एकत्रित किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सफाई अभियान के बाद यह निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक बुधवार सुबह 7 बजे से 8 बजे तक नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इसमें सक्रिय सहयोग देकर शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।

नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि टिहरी सफाई की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है और इसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों व बच्चों का विशेष योगदान है। बरसात के दौरान नालियों में जमी गंदगी को धीरे-धीरे साफ किया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि टिहरी जल्द ही स्वच्छ शहरों की सूची में शामिल होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम संदीप कुमार, आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह, उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा, ईओ नगर पालिका प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा ग्रीन हिमालय क्लीन हिमालय संगठन के युवा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे