आपदा प्रभावित गेंवाली में स्वास्थ्य विभाग ने किया ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)01 सितंबर 2025
“भिलंगना स्वास्थ्य टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रवासियों को दी स्वास्थ्य सेवाएँ”

विकासखंड भिलंगना के दूरस्थ ग्राम गेंवाली में गत सप्ताह अति वृष्टि से आई आपदा से प्रभावित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीम भेजी गई।

मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल डा. श्याम विजय ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिलखी से स्वास्थ्य टीम को शनिवार को रवाना किया गया था, किंतु मार्ग अवरुद्ध होने के कारण टीम प्रभावित क्षेत्र तक नहीं पहुँच सकी। मार्ग सुचारु होने के बाद रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गेंवाली पहुँची और आपदा प्रभावित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस दौरान 100 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गईं। नवजात शिशुओं का टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की जांच भी की गई। ग्रामीणों ने समय पर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। टीम ने ग्रामीणों को स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल एवं मौसमी बीमारियों से बचाव संबंधी परामर्श भी दिया।

स्वास्थ्य टीम में डा. श्रीयांस पैनुली, डा. अनुभव कुड़ियाल, अनिल (फार्मेसी अधिकारी), अर्जुन बिष्ट (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी), अर्जुन पंवार (नर्सिंग अधिकारी), मिनाक्षी जाखेड़ी (स्वास्थ्य कार्यकर्ती), राम लाल (वार्ड बॉय) एवं विनोद महर सम्मिलित रहे। टीम ने सभी प्रभावित ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ एवं परामर्श प्रदान किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे