नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

  • ¤देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरिश भट्ट) 01 सितंबर 2025

नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में सोमवार 01 सितंबर को जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।

समारोह में टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी मोहन सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका चम्बा शोभनी धनोला, पूर्व विधायक विजय पंवार एवं धन सिंह नेगी, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, कांग्रेस नेता राकेश राणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मंच पर उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण एवं उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत अध्यक्ष इशिता सजवाण ने अन्य निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। कुल 45 सदस्यों में से 43 ने शपथ ली।

बताया गया कि एक सदस्य की शपथ पर माननीय न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई है, जबकि एक अन्य सदस्य अत्यधिक वर्षा के कारण समारोह में सम्मिलित नहीं हो सके।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम. एम. खान, ए.एम.ए. जिला पंचायत भागवत पाठनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला प्रशासन द्वारा सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे