देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)03 सितम्बर 2025
“डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुजड़गांव का किया निरीक्षण”
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को प्रतापनगर तहसील के ओखला गांव पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने प्रभावित परिवारों की समस्याएं सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। डीएम ने अधिकारियों को आपदा से हुई क्षति का त्वरित आंकलन कर रिपोर्ट तैयार करने तथा शिफ्ट किए गए परिवारों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा 27 अगस्त को ओखला गांव के 09 आपदा प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर राहत सामग्री वितरित की गई थी।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सुजड़गांव प्रतापनगर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डन कक्ष, स्टोर, डाइनिंग हॉल, कंप्यूटर कक्ष व कार्यालय का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्तमान में विद्यालय में 71 बालिकाएं अध्ययनरत हैं। डीएम ने छात्राओं से पढ़ाई व भोजन व्यवस्था के संबंध में बातचीत की तथा अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा फर्नीचर, इनवर्टर, स्मार्ट टीवी, वाद्य यंत्र आदि की मांग रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने प्रतापनगर स्थित राजा के महल का निरीक्षण किया और इसे हैरिटेज के रूप में विकसित करने हेतु एसडीएम प्रतापनगर को खाता-खतौनी जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डीडीओ मो. असलम, एसडीएम प्रतापनगर मंजू राजपूत, एसडीएम कीर्तिनगर सौम्य गर्ब्याल, डीपीआरओ एम.एम. खान, बीडीओ श्रव्या गोयल, डीटीडीओ एस.एस. राणा, बीईओ प्रतापनगर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
¯