जिलाधिकारी की पहल से घनसाली नगर पंचायत में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होना हुआ शुरू

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)07 सितम्बर 2025

“जिलाधिकारी टिहरी की तकनीकी विशेषज्ञता से घनसाली प्रमाण पत्र की सुविधा अब पुनः शुरू”

“नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा से मिलेगी बड़ी राहत”

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की त्वरित पहल और तकनीकी विशेषज्ञता से नगर पंचायत घनसाली में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने की सुविधा अब पुनः शुरू हो गई है। विगत कई वर्षों से नगर पंचायत में यह सुविधा बाधित थी। मात्र तीन दिनों में समस्या का समाधान कर जिलाधिकारी ने नागरिकों को बड़ी राहत प्रदान की है।

नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली आनंद सिंह बिष्ट ने बताया कि पूर्व में यह कार्य अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से हो रहा था, लेकिन CRS पोर्टल के नए संस्करण 2.0 लागू होने के बाद नगर पंचायत में प्रमाण पत्र निर्गमन रुक गया था। इस समस्या की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी को दी गई, उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन दिनों में ही इसका समाधान कराया।

समस्या के समाधान के बाद अब नगर पंचायत घनसाली कार्यालय से जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र CRS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इससे स्थानीय नागरिकों को समय पर प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सुविधा होगी और उन्हें भटकने से मुक्ति मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे