टिहरी गढ़वाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा माननीय जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष की अध्यक्षता में 21 सितम्बर 2025 (रविवार) को विधिक जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर तहसील सभागार, देवप्रयाग में पूर्वान्ह 11:00 बजे से प्रारम्भ होगा।
शिविर में क्षेत्रांतर्गत आम जनमानस को विभिन्न कानूनी विषयों की जानकारी प्रदान की जाएगी। साथ ही, उपस्थित लोगों को विधिक अधिकारों और उपलब्ध निःशुल्क सेवाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने तहसील प्रशासन से शिविर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में सम्मिलित होकर विधिक जानकारी का लाभ उठा सकें।