देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 20 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, टिहरी की ओर से बैराड़ी स्थित गौरव प्लेस सभागार में “रोड सेफ्टी एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डेंट ट्रेनिंग कार्यक्रम” आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक जोध राम जोशी ने की। अपर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन में जिला चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी डॉ. हरविंद्र सिंह रावत, नर्सिंग अधिकारी दीपक एवं श्वेता ने प्रतिभागियों को सड़क हादसों के दौरान प्राथमिक उपचार की ABC पद्धति (एयरवे, ब्रीदिंग एवं सर्कुलेशन) की विस्तृत जानकारी दी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सतेन्द्र राज के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में टैक्सी-मैक्सी यूनियन, टीजीएमओ, यातायात यूनियन व स्वयंसेवी संस्थाओं के लगभग 130 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। एसबीआई के लीड बैंक मैनेजर मनीष मिश्रा ने वाहन स्वामियों को बैंक एवं बीमा कंपनियों के माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक जोध राम जोशी ने सड़क दुर्घटनाओं के समय गुड सेमैरिटन एवं फर्स्ट रिस्पॉन्डर के रूप में आगे आने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। वहीं एआरटीओ सतेन्द्र राज ने फर्स्ट रिस्पॉन्डर योजना, राहवीर योजना, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के कैशलेस उपचार एवं गोल्डन आवर की अवधारणा से प्रतिभागियों को अवगत कराया।

इस अवसर पर परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, टैक्सी-मैक्सी यूनियन चंबा के अध्यक्ष उत्तम सिंह तड़ियाल, प्रभारी टीजीएमओ विजय सिंह नेगी, बैराड़ी यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सुतन सिंह पंवार, घनसाली यूनियन अध्यक्ष राजीव गुसाईं, भवान से महावीर सिंह रावत तथा थत्यूण-धनौल्टी से विजयपाल सिंह बेलवाल सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे