तहसील दिवस में जनता से सीधा संवाद, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

नरेंद्रनगर तहसील में जनसुनवाई मंच पर उठीं समस्याएं, मिलीं समाधान की राह

टिहरी गढ़वाल, 05 अगस्त:
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंगलवार को तहसील नरेंद्रनगर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने जनता की समस्याओं की मौके पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में नरेंद्रनगर विकासखंड के विभिन्न ग्रामों से आए नागरिकों ने सड़क, पेयजल, सीवर लाइन और विद्युत आपूर्ति जैसी जनसुविधाओं से जुड़ी समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस का उद्देश्य आम जनता को राहत देना है, ताकि उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान प्रमुख मामलों में:

  • राजेन्द्र गुसाई द्वारा पीटीसी रोड पर स्ट्रीट लाइटों की खराबी और सीवर निर्माण से उत्पन्न खतरे की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
  • ज्ञान दास, निवासी कुम्हाखेड़ा, ने क्षतिग्रस्त मकान के संबंध में आर्थिक सहायता की मांग रखी। जिलाधिकारी ने एसडीएम व खंड विकास अधिकारी को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
  • सूरत सिंह आर्य (ग्राम बखरियाणा) ने वार्ड नं. 6, आर्मी एरिया में सड़क बंदी से हो रही असुविधा का उल्लेख करते हुए 24 घंटे आवागमन की मांग रखी, जिस पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने और जनहित से जुड़ी समस्याओं को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, डीडीओ मो. असलम समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे