देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 24 सितम्बर 2025।
थौलधार विकासखंड की अलैरू पंचायत में आज सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम ने की।
इस अवसर पर 13 विभागों से जुड़ी कुल 21 मांगें और शिकायतें ग्रामीणों द्वारा दर्ज कराई गईं, जिनमें से कई का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शिकायतें मुख्य रूप से पेयजल, सड़क, बंदरों एवं अन्य जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान और शिक्षा व्यवस्था से संबंधित रहीं।
ज़िला विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान और विकासखंड के कार्मिकों को उद्यानीकरण एवं अरोमेटिक खेती के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने आरसेटी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दी जा रही रिंगाल, मूंज घास से टोकरी, डस्टबिन, लैंप और डलिया बनाने के प्रशिक्षण का भी निरीक्षण किया। ग्रामीण महिलाएं स्थानीय संसाधनों से उपयोगी वस्तुएं तैयार कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह भंडारी, ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी स्नेह नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
