देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 20 सितंबर 2025
“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में एक दिवसीय विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती इशिता सजवान द्वारा किया गया। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाएँ और नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक रहें।
शिविर का मुख्य उद्देश्य स्थानीय जनता को विशेष स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना तथा प्रारंभिक जांच और रोगों की रोकथाम को सुदृढ़ करना रहा।
शिविर में कुल 465 रोगियों ने चिकित्सीय सेवाओं का लाभ लिया, जिनमें 110 पुरुष और 355 महिलाएँ शामिल थीं। महिलाओं की अधिक भागीदारी अभियान की सफलता का प्रतीक रही।
शिविर में निम्नलिखित सेवाएँ प्रदान की गईं—आयुष्मान कार्ड वितरण: 6 लाभार्थियों को कार्ड उपलब्ध कराए गए।
ई-रक्त कोष पंजीकरण: 17 व्यक्तियों का पंजीकरण किया गया।
एनीमिया स्क्रीनिंग: 36 लोगों की जांच, विशेष रूप से प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं पर फोकस।
क्षय रोग (टीबी) स्क्रीनिंग: 197 व्यक्तियों की जांच की गई।
गैर-संचारी रोग (एनसीडी) स्क्रीनिंग: 198 लोगों की मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप संबंधी जांच।
शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री उदय रावत, ब्लॉक प्रमुख चंबा श्रीमती सुमन सजवान तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभनी धनोला अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा रुवाली, प्रभारी चिकित्साधीक्षक डॉ. पुखराज सिंह, श्री रिशव उनियाल, डॉ. सुमित भट्ट, श्री विजेंद्र क्वांकिन व श्री सुनील भंडारी सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे।
चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं के सहयोग से शिविर का संचालन सफलतापूर्वक हुआ।
जनता ने स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध होने पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर स्वास्थ्य जागरूकता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हैं।
