पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं आश्रितों को मिलेगा एक वर्षीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण

 


14 जुलाई तक कराएं नामांकन, टिहरी में मिलेगा प्रशिक्षण

देवप्रयाग/ टिहरी, गिरीश भट्ट
पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं और उनके आश्रितों के लिए एक अच्छी खबर है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल सी.बी. पुन (से.नि.) ने जानकारी दी है कि बौराड़ी, नई टिहरी में इस वर्ग के लिए एक वर्षीय निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों और आश्रितों को डिजिटल साक्षरता और रोजगार के नए अवसरों से जोड़ने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। इच्छुक अभ्यर्थी 14 जुलाई, 2025 तक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, टिहरी गढ़वाल में दर्ज करा सकते हैं।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष 01376-234145 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करेगा, बल्कि पूर्व सैनिक परिवारों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी होगा।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे