देवप्रयाग यहां नगर के समीपवर्ती तुंणगी गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घास लेने गई महिला पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार तुंणगी गांव निवासी 63 वर्षीय जगदम्बा देवी, पत्नी स्व. जीत सिंह, शुक्रवार सुबह समीपवर्ती गदेरे में घास काटने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे एक जंगली सुअर ने अचानक उन पर हमला कर दिया। सुअर के हमले में महिला के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और वह लहुलुहान हो गईं। किसी तरह जान बचाकर भागीं जगदम्बा देवी को स्थानीय ग्रामीणों ने बेसुध अवस्था में सीएचसी पाली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार है जब तुंणगी क्षेत्र में जंगली सुअर द्वारा इस प्रकार का हमला हुआ है। घटना के बाद गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) एम.एस. रावत को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र को जंगली जानवरों से सुरक्षा देने और पीड़ित महिला को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों ने यह भी चेताया है कि यदि वन विभाग द्वारा शीघ्र कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।