विधायक व जिलाधिकारी ने रेलवे परियोजना से प्रभावित मुआवजा, स्वास्थ्य व बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)04 सितम्बर 2025
“देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं पर रेलवे परियोजना संबंधी समीक्षा बैठक”

आज गुरुवार को जिला सभागार टिहरी गढ़वाल में देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी एवं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में रेलवे परियोजना संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई, जिसमें रेलवे कार्यों से हुई क्षति एवं मुआवजा वितरण, चौरास क्षेत्र को प्राधिकरण से मुक्त रखने, स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था तथा जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों की समीक्षा प्रमुख रही।

स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा के दौरान विधायक ने अवगत कराया कि श्रीनगर के डॉ. रचित ने अपने अवकाश के दौरान कीर्तिनगर/देवप्रयाग क्षेत्र में सेवाएँ देने की इच्छा व्यक्त की है। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक औपचारिकताएँ तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।

रेलवे परियोजना पर चर्चा करते हुए प्रभावित पाँच गांवों का पुनः सर्वेक्षण करने हेतु अलग-अलग टीमें गठित करने एवं प्रत्येक गांव का रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए गए। जनप्रतिनिधियों ने यह मांग भी रखी कि जिन लोगों के नाम सर्वेक्षण में छूट गए हैं, उन्हें भी लाभान्वित किया जाए। रेलवे की डीजीएम भूपेन्द्र ने जानकारी दी कि निर्धारित दायरे में प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा। समिति की रिपोर्ट के आधार पर मरम्मत कार्य सुनिश्चित होगा तथा 70 प्रतिशत क्षति वाले मकानों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने सही आकलन कर प्रभावितों को मुआवजा प्रदान करने व पुनः सर्वेक्षण कराने के निर्देश दिए।

बैठक में खनन ट्रकों के ओवरलोड होकर चलने व पत्थर गिरने की शिकायत भी उठी। इस पर जिलाधिकारी ने पुलिस एवं खनन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

नैथाणा स्टेडियम निर्माण पर जानकारी दी गई कि डम्पिंग कार्य पूर्ण होने के बाद 120×80 मीटर का स्टेडियम बनाया जाएगा। रेलवे निर्माण से क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों हेतु वैकल्पिक मार्ग तैयार करने तथा कीर्तिनगर पार्किंग स्थल का समतलीकरण कर नगर पंचायत को हस्तांतरित करने के निर्देश भी रेलवे अधिकारियों को दिए गए।

इस अवसर पर विधायक विनोद कंडारी ने कीर्तिनगर, चौरास एवं मलेथा क्षेत्र में युवाओं में बढ़ते नशे पर निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे एवं ड्रोन कैमरों का उपयोग करने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एएसपी जे. आर. जोशी, एसडीएम कीर्तिनगर नीलू चावला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे