कीर्तिनगर के निकट सड़क हादसा: हेमकुंड से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत

टाटा 407 और बाइक की टक्कर में हुआ हादसा, मृतकों के शव भेजे गए श्रीनगर बेस अस्पताल

देवप्रयाग/कीर्तिनगर (12 जुलाई 2025): शनिवार को कीर्तिनगर से लगभग 400 मीटर पहले बागवान शराब ठेके के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सुबह उस समय हुआ जब ऋषिकेश से श्रीनगर की ओर जा रही एक टाटा 407 (वाहन संख्या UK14CA-0219), जो कि गलत दिशा में चल रही थी, ने विपरीत दिशा से आ रही एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (वाहन संख्या PB23AA-9869) को जोरदार टक्कर मार दी।

मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति—28 वर्षीय मनप्रीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह निवासी ग्राम चरवकला, थाना राजपुरा, जिला पटियाला, तथा 22 वर्षीय गुरदीप सिंह पुत्र विंदर सिंह निवासी ग्राम पोला, थाना व जिला पटियाला—हेमकुंड साहिब से दर्शन कर लौट रहे थे। दोनों व्यक्ति टक्कर के बाद टाटा 407 के नीचे फंस गए, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को एम्बुलेंस द्वारा श्रीनगर स्थित बेस अस्पताल के शवदाह गृह भेजा गया। मृतकों के परिचित भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने शवों की पहचान की।

पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में सुरक्षित रखवा दिया है तथा चालक रामकिशोर पुत्र नंदकिशोर, निवासी ग्राम बिद्याणी, पोस्ट चाई दमराडा, थाना यमकेश्वर, जनपद पौड़ी गढ़वाल के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सभी यातायात नियमों का पालन करें और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों से बचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे