मुख्य विकास अधिकारी ने नरेंद्रनगर में मतदान तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण

 

देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट) त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण के मतदान की तैयारियों का जायजा लेने हेतु मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने शुक्रवार, 25 जुलाई को विकासखंड नरेंद्रनगर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मतदान पार्टियों को सामग्री वितरण हेतु बनाए गए टेबल, स्ट्रांग रूम, मतगणना टेबल तथा प्रस्थान स्थल की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।

मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पोलिंग पार्टियों को समयबद्ध रूप से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाए एवं उनके प्रस्थान की प्रक्रिया तय समयानुसार सुनिश्चित की जाए, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संपन्न की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे