देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)15 अगस्त 2025
जनपद टिहरी गढ़वाल में शुक्रवार को 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी शिक्षण संस्थानों, ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालय कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गूंजा।
जिला कार्यालय परिसर में 9:30 बजे जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने ध्वजारोहण किया और मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल ने उपस्थित सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
मुख्य सामूहिक कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी में हुआ, जहाँ जिलाधिकारी बतौर मुख्य अतिथि और टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी, पुलिस व एनसीसी कैडेट्स का मार्चपास्ट और विभागीय प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालयी बच्चों ने देशभक्ति गीतों से माहौल को भावनात्मक बना दिया। अतिथियों और आमजन ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लीं और वृक्षारोपण भी किया।
जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को नमन करते हुए जनपदवासियों से कर्तव्यों के ईमानदार निर्वहन, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामूहिक विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि पूर्वजों के बलिदान से मिली आज़ादी को हमें उत्कृष्ट कार्यों से सहेजना होगा।
इस अवसर पर लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया और पंचायती राज विभाग के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश सिंह, नगर पालिका परिषद नई टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, नगर पालिका चम्बा अध्यक्ष शोभनी धनोला, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और आमजन मौजूद रहे।