बौराड़ी, नई टिहरी में शौर्य दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

 


देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरीश भट्ट) 26 जुलाई।
जनपद टिहरी गढ़वाल के बौराड़ी (नई टिहरी) में शनिवार को शौर्य दिवस का आयोजन गौरव और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने शहीद स्मारक स्थल पर पुष्प अर्पित कर कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा,देश की सीमाओं पर तैनात हमारे वीर जवान अपने प्राणों की आहुति देकर हमारी रक्षा करते हैं। हमें उनके अनुशासन से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को भी अनुशासित बनाना चाहिए।”

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने अपने संबोधन में कहा,हमारे वीर शहीदों ने अपने आज को हमारे कल के लिए बलिदान किया है। हमें शहीदों की बलिदान को नहीं भूलना चाहिए और हमें अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए।

नगर पालिका परिषद, नई टिहरी के अध्यक्ष मोहन रावत ने शौर्य स्थल को “एक मंदिर” की संज्ञा दी और कहा कि इसकी गरिमा बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने नागरिकों से नई टिहरी को स्वच्छ रखने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया।
वहीं, विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे मंचन ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजयी विद्यार्थियों को पुलिस उपाध्यक्ष जे. आर. जोशी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग से कर्नल सी. बी. पुन, सैनिक कल्याण संगठन अध्यक्ष संजय पंवार, कर्नल अंकुर, सेना के जवान, शिक्षक, छात्र–छात्राएं एवं स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही।

शौर्य दिवस जैसे आयोजनों से नई पीढ़ी को देशभक्ति, बलिदान और कर्तव्यबोध की प्रेरणा मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे