जनपद टिहरी में 60.30 प्रतिशत मतदान
जनपद टिहरी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के अंतर्गत द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) श्रीमती नितिका खण्डेलवाल के मार्गदर्शन एवं निगरानी में मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वयं निर्वाचन कंट्रोल रूम से मतदान समाप्ति तक मतदान की प्रगति और व्यवस्थाओं की निरंतर निगरानी करती रहीं।
जनपद के चार विकास खंडों में हुए मतदान में कुल 60.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें विकास खंड नरेंद्रनगर में सर्वाधिक 63.20 प्रतिशत, चंबा में 61.59 प्रतिशत, कीर्तिनगर में 60.91 प्रतिशत एवं देवप्रयाग में 55.34 प्रतिशत मतदान हुआ
आज सोमवार को कुल 522 पोलिंग पार्टियों में से 470 पोलिंग पार्टियां अपने-अपने ब्लॉकों में वापस लौटेंगी, जबकि दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 52 पोलिंग पार्टियां कल दिनांक 29 जुलाई को वापस लौटेंगी। समाचार लिखे जाने तक 174 पोलिंग पार्टियां कलेक्शन सेंटर पहुंच चुकी थीं। मतदान सामग्री के संकलन और बैलट बॉक्सों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने की प्रक्रिया जारी है।जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वरुणा अग्रवाल, डीडीओ मोहम्मद असलम, कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी बृजेश गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी, एडीईओ निर्वाचन विजय तिवारी, एडीईओ त्रिस्तरीय पंचायत अतुल भट्ट, एडीएसटीओ धारा सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे