देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 07 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में रविवार को जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ता प्रशान्त भारद्वाज ने मैतोगी स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता ने बताया कि बरसात के दिनों में टिहरी झील एवं मैतोगी गदेरे से प्राप्त कच्चे पानी (Raw Water) में सिल्ट की मात्रा अत्यधिक बढ़ जाने से जल उपचार प्रक्रिया प्रभावित हो रही थी। इस समस्या के समाधान हेतु एक अतिरिक्त स्थान पर केमिकल डोजिंग यूनिट स्थापित की गई है, जिससे पेयजल शोधन कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो रहा है।
नई टिहरी शाखा (जल संस्थान) में स्थित जल परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले पेयजल की नियमित जांच एवं निगरानी की जाती है। आज हुए परीक्षण में टर्बिडिटी, pH वैल्यू एवं क्लोरीनेशन जैसे पैरामीटर निर्धारित मानकों के अनुरूप पाए गए।
गौरतलब है कि नई टिहरी पम्पिंग योजना से नई टिहरी नगर एवं 22 गाँवों को पेयजल आपूर्ति की जाती है।
निरीक्षण के दौरान लैब कैमिस्ट शिवम बिजलवान, सैम्पल एनालिस्ट युद्धवीर नेगी, जेई राजकिशोर पोखरियाल एवं साइट सुपरवाइजर बलबीर बिष्ट उपस्थित रहे।