देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट)
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के अंतर्गत टिहरी गढ़वाल में बूथ लेवल ऑफिसर बी एल ओ की नियुक्ति एवं बूथ प्रबंधन के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उप–जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सभी चिन्हित मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण कर वहां की आंतरिक एवं बाहरी स्थिति का मूल्यांकन करें। निरीक्षण के दौरान भवनों की स्थिति की तस्वीरें लेने और आवश्यकता होने पर मरम्मत के प्रस्ताव जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, मतदान केंद्रों पर Assured Minimum Facilities (AMF) की उपलब्धता की जानकारी एकत्र करने को भी कहा गया।
विशेष ध्यान नरेन्द्रनगर क्षेत्र के उन तीन मतदान केंद्रों पर दिया गया, जहां मतदाताओं की संख्या 1100 से अधिक है। इन केंद्रों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए।
बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा तय की गई है। जहां मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां अतिरिक्त बूथों की आवश्यकता होगी, जिसके लिए समय पर सूचना देना आवश्यक है। उन्होंने BLO और अतिरिक्त सहायक अधिकारियों की अद्यतन नियुक्ति की जानकारी भी बैठक में साझा की।
इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी दिव्यांग मतदाताओं की बूथवार सूची तैयार की जाए, ताकि उनके लिए आवश्यक सुविधाएं मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित की जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्याम विजय, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम सं