धूमधाम से मनाया जाएगा 15 अगस्त समारोह
देवप्रयाग/टिहरी (गिरीश भट्ट)
जनपद टिहरी में आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस समारोह को गरिमामय, उल्लासपूर्ण और भव्य रूप से मनाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती नितिका खण्डेलवाल ने की। बैठक में समारोह की रूपरेखा तय करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में तय किया गया कि 15 अगस्त की सुबह 7 से 8 बजे तक सभी उपजिलाधिकारियों (SDM) की देखरेख में सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पहले से स्थान चयन करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान की ‘पूर्व एवं पश्चात’ की स्थिति को चित्रों के माध्यम से साझा करना अनिवार्य होगा।
इसके पश्चात् प्रातः 9 बजे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। प्रमुख कार्यक्रम नई टिहरी स्थित प्रताप इंटर कॉलेज (पी.आई.सी.) में आयोजित किया जाएगा, जहाँ मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे। 07 बजे सुबह स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी।
जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को अपने कार्यालयों में सफाई अभियान चलाने, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके निवास पर सम्मानित करने, जनपद के सभी स्मारकों, पार्कों और सार्वजनिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करने तथा विद्यालयों में विचार गोष्ठी, निबंध, कविता आदि प्रतियोगिताएं आयोजित कराने के निर्देश भी दिए।
14 अगस्त को बालक एवं बालिकाओं की क्रॉस-कंट्री दौड़ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को भी रूपरेखा में शामिल किया गया है।
इसके अलावा सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों को 14 व 15 अगस्त को रोशनी से सजाया जाएगा। जनपद के प्रमुख चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण करने का जिम्मा जिला सूचना अधिकारी को सौंपा गया है।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत फ्लैग कोड का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सोशल मीडिया के माध्यम से ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संदेशों का प्रचार-प्रसार करने को भी प्राथमिकता दी गई है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, डीडीओ मो. असलम, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम संदीप कुमार सहित जनपद के विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।