उत्तराखण्ड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दल डीलिस्ट, 11 अन्य को नोटिस

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरीश भट्ट)
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखण्ड के 6 पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आर.यू.पी.पी.) को डीलिस्ट कर दिया है। यह कार्रवाई उन दलों पर की गई है, जिन्होंने बीते 6 वर्षों से कोई चुनाव नहीं लड़ा और भौतिक सत्यापन के दौरान जिनके कार्यालयों का कोई पता नहीं चल पाया। आयोग ने इन दलों को आदेश जारी होने की तिथि से 30 दिन के भीतर अंतिम अपील का अतिरिक्त अवसर प्रदान किया है।

डीलिस्ट किए गए दल

  1. भारतीय जनक्रांति पार्टी, जनपद-देहरादून
  2. हमारी जनमंच पार्टी, जनपद-देहरादून
  3. मैदानी क्रांति दल, जनपद-देहरादून
  4. प्रजा मंडल पार्टी, जिला-पौड़ी गढ़वाल
  5. राष्ट्रीय ग्राम विकास पार्टी, जनपद-हरिद्वार
  6. राष्ट्रीय जन सहाय दल, जनपद-देहरादून

दूसरे चरण में 11 दलों को नोटिस
भारत निर्वाचन आयोग ने दूसरे चरण में राज्य के 11 अन्य पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने वर्ष 2019 से अब तक किसी भी चुनाव में भाग नहीं लिया है। दलों को 27 अगस्त 2025 तक जवाब देने का समय दिया गया है, जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

नोटिस प्राप्त दलों की सूची

  1. भारत कौमी दल, हरिद्वार
  2. भारत परिवार पार्टी, हरिद्वार
  3. भारतीय मूल निवासी समाज पार्टी, देहरादून
  4. भारतीय सम्राट सुभाष सेना, हरिद्वार
  5. भारतीय अन्तोदय पार्टी, देहरादून
  6. भारतीय ग्राम नगर विकास पार्टी, देहरादून
  7. गोरखा डेमोक्रेटिक फ्रंट, देहरादून
  8. पीपल्स पार्टी, हरिद्वार
  9. प्रजातंत्र पार्टी ऑफ इंडिया, नैनीताल
  10. सुराज सेवा दल, नैनीताल
  11. उत्तराखण्ड जनशक्ति पार्टी, देहरादून

आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया राजनीतिक व्यवस्था के शुद्धिकरण और चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की जा रही है। देश में राजनीतिक दलों का पंजीकरण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29ए के तहत किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे