देवप्रयाग/टिहरी (गढ़वाल, गिरिश भट्ट)21 अगस्त 2025
टिहरी जनपद में 6 से 15 अक्टूबर तक सरस मेला-2025 का भव्य आयोजन पूर्णानन्द स्टेडियम, मुनिकीरेती में किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार देर सायं जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित करने, साइट विजिट करने और मेले को व्यापक स्वरूप देने के निर्देश दिए। बैठक में सरस मेले की थीम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने कहा कि रीप परियोजना के अंतर्गत धरातल पर कार्यरत लोगों का सूचीकरण कर शॉर्ट क्लिप तैयार किए जाएं तथा जनपद के पंजीकृत होमस्टे को मैक माई ट्रिप जैसे पोर्टल पर मैप किया जाए।
इसके अलावा बैठक में गढ़वाल डिवीजन का गुल्लक इवेंट, हिलांस प्रोडक्ट वेबसाइट लॉन्च, सीएलएफ और स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, क्रेता-विक्रेता बैठक, लखपति दीदी योजना एवं अमृत सरोवर जैसे विषयों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम ए.के. सिंह, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, कोषाधिकारी अरविंद चौहान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, कंसल्टेंट रीप के.सी. भट्ट, एनआरएलएम से शीतल, सीएम उद्यमशाला योजना से अमिता घोष, सौरभ, तनुज, मो. इरफान, अंकुर रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
