पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देवप्रयाग। नगर के विभिन्न संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में निदेशक प्रो पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने झंडारोहण कर विद्या और स्वतंत्रता का अर्थ छात्रों को बताया। इसके बाद छात्रों ने कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेडी़ का संदेश लाइव सुना। छात्रों ने देशभक्ति से जुड़ी आकर्षक प्रस्तुतियाँ भी दीं।
विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अन्य विद्यालयों सहित सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में भी स्वतंत्रता दिवस झंडा रोहण कर  धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई शिक्षण संस्थाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किये

इस अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर के छोटे बच्चों की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर निकाली जा रही प्रभात फेरी व झांकियो में उस समय अफरातफरी बन गयी जब अचानक एक गाय उनके बीच घुस गयी। बाह बाजार से फेरी निकालते बच्चों द्वारा जब ड्रम आदि बजाए जा रहे थे तो वहाँ से गुजर रही गाय उससे भड़क उठी व बच्चो की ओर सींग उठाकर झपट पड़ी। बच्चों को गाय से बचने के लिए प्रधानाचार्य राजेश पंचपुरी व अन्य शिक्षक दौड़ पड़े।उनके द्वारा किसी तरह गाय की खदेड़ कर प्रभात फेरी व झाँकिया नगर भ्रमण पर निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे