अपर जिलाधिकारी टिहरी अवधेश कुमार सिंह ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,(गिरिश भट्ट) 01 सितंबर 2025
“मुख्यमंत्री आदेशानुसार, जनता से सीधे संवाद में दिखी प्रशासन की प्रतिबद्धता”

नई टिहरी। सोमवार, 01 सितंबर 2025 को जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 18 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका, जल संस्थान एवं वन विभाग प्रमुख रहे।

अपर जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए सीएम हेल्पलाइन एवं जनता दर्शन में प्राप्त लंबित मामलों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का शीघ्र समाधान कर जनता को समयबद्ध राहत दी जाए।

कार्यक्रम में ग्राम ग्वाड, तहसील प्रतापनगर निवासी पुरुषोत्तम की नातनी का नाम परिवार रजिस्टर में दर्ज कराने के संबंध में डीपीआरओ को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार, ग्राम गेंवली, तहसील जाखणीधार निवासी वीरेन्द्र सेमवाल की गत वर्ष की आपदा में क्षतिग्रस्त मकान के मुआवजे संबंधी शिकायत पर एसडीएम टिहरी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए गए।

बौराडी सेक्टर-9 निवासी राजेश्वरी डंगवाल द्वारा पानी रिसाव से उत्पन्न करंट के खतरे की शिकायत पर पुनर्वास विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। वहीं, ग्राम सत्यों सेमवाल (जौनपुर) की सुशीला देवी की जलभराव व आर्थिक सहायता संबंधी मांग पर तहसीलदार धनोल्टी को जांच कर उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

जनता मिलन में शिकायतकर्ता कैलाश चन्द्र जोशी ने पुनर्वास कार्यालय नई टिहरी द्वारा लॉटरी से आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत दर्ज कराई। साथ ही नरेश पंवार, अध्यक्ष भाजपा नैनबाग मंडल ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप जौनपुर क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विकास मंच गरखेत मेले को राजकीय मेला घोषित करने की मांग रखी।

इस मौके पर एसडीएम टिहरी संदीप, अधिशासी अभियंता जन निगम, जल संस्थान, सिंचाई, पुनर्वास सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे