जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, गिरीश भट्ट 18 अगस्त 2025

जिला सभागार नई टिहरी में सोमवार को आयोजित जनता मिलन (जनता दर्शन) कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने आम जनता की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 33 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका, जल संस्थान, विद्युत आदि की समस्याएं प्रमुख रहीं।

जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया तथा सीएम हेल्पलाइन व जनता दर्शन में प्राप्त लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्राम कुठ्ठा निवासी मंगल सिंह ने बरसात से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन और रास्ते की मरम्मत की मांग की, जिस पर आवश्यक कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। वहीं, चंबा सुमन कॉलोनी के निवासियों ने चंबा-मसूरी मोटर मार्ग से आने वाले बरसाती पानी के कारण कॉलोनी के रास्तों को हो रही क्षति की शिकायत की, जिस पर ईओ नगर पालिका परिषद चंबा को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश मिले।

चंबा निवासी दीपा बिष्ट की निजी भवन स्वामी द्वारा नालियों का उपयोग न करने और बरसाती पानी उनके भवन की ओर मोड़ने की शिकायत पर भी ईओ को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। इसी तरह, प्रतापनगर के ग्राम बसेली की रीना देवी ने मोटणा–मदननेगी मोटरमार्ग के क्षतिग्रस्त होने से उनके आवास को खतरा होने की समस्या रखी, जिस पर लोनिवि को तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया।

इसके अलावा, जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने बताया कि ग्राम ओखला के 8 परिवार लगातार भारी वर्षा से क्षतिग्रस्त हुए आवासीय भवनों के कारण बारात घर में शरण लिए हुए हैं। उन्होंने इन परिवारों को मूलभूत सुविधाएं एवं आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार, सीएमओ श्याम विजय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे