- नाम वापसी के बाद चुनावी तस्वीर होगी स्पष्ट
देवप्रयाग। देवप्रयाग विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की गहन जांच के बाद कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। इनमें एक क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और 12 ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर डीआर बेलवाल ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत सदस्य की 739 सीटों के लिए कुल 212 नामांकन, ग्राम प्रधान की 105 सीटों के लिए 222 नामांकन तथा 38 क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए 103 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे।
जांच में सामने आया कि ऊनाना ग्राम सभा से बीडीसी पद की प्रत्याशी आँचल का नामांकन उनकी आयु 21 वर्ष से कम होने के कारण निरस्त किया गया है। वहीं, 12 अन्य ग्राम पंचायत सदस्यों के नामांकन पत्र अधूरी या त्रुटिपूर्ण जानकारी के चलते खारिज कर दिए गए हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 11 जुलाई को नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद चुनावी मैदान में रह गए उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी, जिससे चुनावी तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट हो पाएगी
