देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल,( गिरीश भट्ट)17 अगस्त 2025
टिहरी जनपद के अंतर्गत तहसील टिहरी के ग्राम अलेरु कंडीखल क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते कई घरों में पानी भर गया। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशानुसार आज उप जिलाधिकारी संदीप कुमार ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कुल 18 परिवार प्रभावित पाए गए। सभी परिवारों को सुरक्षित रूप से पंचायत भवन के समीप रिक्त भवनों में शिफ्ट कराया गया। प्रभावित परिवारों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल द्वारा सभी शिफ्ट किए गए परिवारों को राशन किट वितरित की गई। साथ ही 18 परिवारों के कुल 86 सदस्यों के भोजन की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी जारी किए गए। इसके अलावा, यूपीसीएल को स्थानांतरित किए गए क्षेत्र में शीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।