टिहरी गढ़वाल, 20 अगस्त 2025
कृत्रिम बुद्धिमत्ता से मिलेगा पारदर्शी और प्रभावी सेवा वितरण
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने आज एआई (Artificial Intelligence) आधारित योजनाओं के मूल्यांकन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस पहल का मुख्य उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति को समझना और सेवा वितरण को और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है।
बैठक में बताया गया कि एआई के अंतर्गत एक विशेष मॉडल तैयार किया जाएगा। इसके तहत एआई कॉलर (AI Caller) के माध्यम से लाभार्थियों से सीधे संवाद स्थापित होगा। यह कॉलर हिंदी और गढ़वाली भाषा का उपयोग करते हुए लाभार्थियों से जानकारी एकत्र करेगा—जैसे किसी योजना का लाभ पाने में लगा समय, कार्यालयों के चक्कर, कुल व्यय, तथा प्रक्रियाओं की संख्या।
सभी डेटा को एआई प्रणाली एक ट्रेंड मॉडल के आधार पर विश्लेषित कर निष्पक्ष रिपोर्ट (Unbiased Report) तैयार करेगी। यह रिपोर्ट जिले में योजनाओं की जमीनी हकीकत उजागर करेगी और सुनिश्चित करेगी कि सेवा वितरण भ्रष्टाचार-मुक्त व जनहितकारी हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में यह पहल पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। एआई रिपोर्ट के आधार पर समस्याओं की पहचान होगी और भविष्य में योजनाओं को और बेहतर तरीके से लागू किया जा सकेगा।