“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रतापनगर (टिहरी गढ़वाल), 16 जुलाई।
हरेला पर्व के शुभ अवसर पर बुधवार को प्रतापनगर तहसील परिसर में “हरेला का त्यौहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ, एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तहसील एवं उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर प्रतापनगर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत तहसील क्षेत्र के 110 मतदेय स्थलों पर संबंधित बीएलओ (BLO) और पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान नींबू, माल्टा, संतरा जैसी फलदार प्रजातियों के कुल 460 पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षों के महत्व और उनकी देखरेख के प्रति जागरूक किया गया। वक्ताओं ने हरेला पर्व को केवल परंपरा नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का उत्सव बताते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर तहसीलदार प्रतापनगर आनंद पाल, कानूनगो अनिल थपलियाल सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वृक्षारोपण के इस प्रयास को क्षेत्र में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।