देवप्रयाग। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर में इस वर्ष हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम 01 सितंबर से 14 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान प्राक्शास्त्री से लेकर आचार्य, योग विज्ञान तथा बालगुरुकुलम् के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान भी दिया जाएगा। कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगोष्ठियां भी की जाएंगी। इस बार का कार्यक्रम उत्तराखंड की दिवंगत रचनकार और राजनीतिक विभूति भक्तदर्शन को समर्पित है।
श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के निदेशक प्रो0 पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने बताया कि 01 सितंबर से आयोजित होने हिंदी पखवाड़ा कार्यक्र में परिसर के सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सभी स्पर्धाएं हिंदी भाषा पर केंद्रित हैं। इनका उद्देश्य छात्रों में हिंदी के प्रति रुचि, हिंदी भाषा में सुधार और हिंदी में रचनाधर्मिता उत्पन्न करना है। हर वर्ष की भांति श्री रघुनाथ कीर्ति हिंदी सेवा सम्मान इस बार भी उत्तराखंड के ऐसे व्यक्ति को दिया जाएगा, जिसने हिंदी में श्रेष्ठ रचनाएं लिखी हों और उनका प्रकाशन हुआ हो। इस पुरस्कार में 11 हजार रुपये नगद तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 वीरेंद्र सिंह बर्त्वाल ने बताया कि हिंदी पखवाडा़ कार्यक्रम के तहत केंद्रीय संस्कृत विवि के हिंदी प्राध्यापकों के लिए एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा तथा दिवंगत रचनाकार तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री भक्तदर्शन के जीवन-दर्शन पर आधारित व्याख्यान भी आयोजित किया जाएगा।