देवप्रयाग/टिहरी,
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार टिहरी गढ़वाल जनपद में आगामी तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने 20 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट, 21 जुलाई को रेड अलर्ट और 22 जुलाई को पुनः ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों कहीं-कहीं अत्यन्त भारी वर्षा, तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने और वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर की आशंका है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने व्यापक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रभारी अधिकारी, जिला कार्यालय टिहरी गढ़वाल स्नेहिल कुंवर सिंह, आईएएस (प्रशिक्षु) ने सभी विभागीय अधिकारियों को हाई अलर्ट में रहने तथा किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मोटर मार्गों के बाधित होने या विद्युत-पेयजल जैसी सेवाओं में व्यवधान की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ग्राम स्तर तक सतर्कता बनाए रखने के लिए सभी राजस्व उपनिरीक्षकों, ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायत सचिवों को अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहने, ग्राम प्रहरियों के साथ कंट्रोल रूम के संपर्क में रहने और संवेदनशील ग्रामों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। तहसीलों, थानों, चौकियों और अग्निशमन केंद्रों को आपदा उपकरणों सहित तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।
विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यालयों में सावधानी बरतने के साथ-साथ पर्यटकों को असामान्य मौसम में उच्च क्षेत्रों की यात्रा से रोकने, नदियों और नालों के जलस्तर पर नजर रखने तथा आवश्यक स्थिति में नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।
भूस्खलन संभावित मार्गों पर पहले से ही मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पंचायत सचिवों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में चेतावनी प्रसारित कराने, तथा नगरीय क्षेत्रों में नालियों व कलवों की सफाई के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
आपदा की किसी भी सूचना के लिए जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र टिहरी गढ़वाल के निम्नलिखित नंबरों पर तत्काल संपर्क किया जा सकता है:
फोन: 01376-234793, 233433
टोल फ्री: 01376-1077
मोबाइल: 8126268098, 7465809009, 9456533332, 7983340807