देवप्रयाग/ टिहरी गढ़वाल, 27 अगस्त 2025
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति की त्रैमासिक बैठक संपन्न
बैठक में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच और आवागमन सुविधा पर दिए गए निर्देश
बुधवार 27 अगस्त को जिला टिहरी कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में बाल कल्याण समिति (CWC) की त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय गौरव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत जनपद के 874 बच्चों को प्रतिमाह ₹3000 की सहायता PFMS पोर्टल के माध्यम से दी जा रही है। योजना का लाभ 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक मिलता है, जिसमें अब तक 168 बच्चे आयु सीमा पार कर चुके हैं।
इसी प्रकार PM Care फंड में जनपद के 8 बच्चों को शामिल किया गया है। इन बच्चों को 12वीं तक प्रतिवर्ष ₹20,000, 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ₹10 लाख की एफडी तथा ₹5 लाख का बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि जनपद के 117 बच्चों के प्रमाण–पत्र बनाए गए हैं, जिनमें से 5 बच्चों को रोजगार मिला है। वहीं 198 बच्चों को ₹4000 मासिक की स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ मिल रहा है।
बाल विकास समिति के अध्यक्ष ऋषि ने बैठक में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 150 छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण की आवश्यकता बताई। इस पर जिलाधिकारी ने खाड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को छात्राओं की स्वास्थ्य जांच कराने और एनीमिया रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को तीन दिन के भीतर काउंसिलिंग सत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त 9वीं से 12वीं कक्षा की छात्राओं के आवागमन हेतु परिवहन सुविधा सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए।
बैठक में SOS बाल ग्राम के स्टेट डायरेक्टर संतोष सिंह एवं असिस्टेंट डायरेक्टर शशांक ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था 1983 से अनाथ बच्चों के हित में कार्यरत है। भीमताल (कुमाऊँ) में यूथ होम के सफल संचालन के बाद अब टिहरी जनपद के बौराड़ी में चिल्ड्रन होम एवं फैमिली स्ट्रेंथनिंग प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है, जिसमें 3 सेटअप तैयार हो चुके हैं और 7 पर कार्य प्रगति पर है।
बैठक में पुलिस विभाग से सीओ ओशिन जोशी ने पॉक्सो मामलों की जानकारी साझा की और बताया कि अब तक 200 से अधिक अवेयरनेस प्रोग्राम पुलिस विभाग द्वारा संचालित किए गए हैं।
इस अवसर पर बाल विकास समिति से राजेंद्र गुसाईं, निवेदिता, दीपक भट्ट, कोऑर्डिनेटर महेश उनियाल, श्रम अधिकारी आयशा, वन स्टॉप सेंटर से रश्मि बिष्ट, सुखदेव बहुगुणा, संतोष सिंह, डॉ. जे. एस. भंडारी सहित संबंधित अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
