देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, 29 अगस्त 2025
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में गुरुवार को परिवहन विभाग टिहरी द्वारा Edujoin ट्रेनिंग संस्थान, चंबा के सहयोग से “सड़क सुरक्षा जागरूकता” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के तहत क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला (पोस्टर) प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। नुक्कड़ नाटक का मंचन सोनिया एंड ग्रुप द्वारा किया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में तनुजा व शबनम ने प्रथम, सुमन एवं साक्षी ने द्वितीय तथा सुहानी एवं साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को ए.आर.टी.ओ. टिहरी सत्येंद्र राज ने पुरस्कृत किया।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने राहगीर योजना, गोल्डन ऑवर, कैशलेस स्कीम सहित सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम संचालन में कोऑर्डिनेटर रविन्द्र, Edujoin संस्थान से समीक्षा, नितेश, सीमा व पूनम तथा परिवहन विभाग से अर्जुन, विपिन, रोहन, मोनिका और मनजीत का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर ए.आर.टी.ओ. टिहरी ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की और दुर्घटनाओं से बचाव के लिए उपयोगी सुझाव साझा किए।
