देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरीश भट्ट)
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज गुरुवार को जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित और निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई तथा विभिन्न निर्देश जारी किए गए।
बैठक में बौराड़ी, थत्यूड़ मुख्य बाजार, लंबगांव और खारास्रोत में निर्मित पार्किंग स्थलों के शीघ्र संचालन के निर्देश दिए गए। थत्यूड़ और लंबगांव की पार्किंग व्यवस्था को नगर पालिका एवं जिला पंचायत को सौंपने का प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष रखने को कहा गया। साथ ही हिंडोलखाल में दुकानों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।
निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों में देवप्रयाग और कीर्तिनगर के प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाने और अक्टूबर 2025 तक निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया। मोटा नाला के समीप प्रस्तावित पार्किंग के लिए मिट्टी परीक्षण और देवप्रयाग बाजार में पार्किंग हेतु नगर पंचायत से अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) प्राप्त करने को कहा गया।
धनोल्टी में तैयार पार्किंग का संचालन जिला पंचायत को सौंपने, घनसाली में पार्किंग निर्माण शुरू करने हेतु संशोधित प्राक्कलन तैयार कर जल निगम को टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए।बैठक में यह भी बताया गया कि:चमियाला में पार्किंग निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। व्यापार मंडल से भूमि दान की अपील की गई है।जमानीखाल पार्किंग का एस्टिमेट शासन को भेजा जा चुका है।देवप्रयाग में भू-तकनीकी परीक्षण रिपोर्ट एक माह में आने की संभावना है। नई टिहरी में मल्टीलेवल पार्किंग के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में एई डीडीए पंकज पाठक, पर्यटन विभाग से मनोज बिज्लवाण, नगर पालिका टिहरी से शिव सिंह चौहान समेत अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से सम्मिलित हुए।