मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में पोषण अभियान संबंधी बैठक आयोजित

देवप्रयाग/टिहरी गढ़वाल, (गिरिश भट्ट)01 सितंबर 2025
102 कुपोषित बच्चों की हुई जांच, 27 बच्चे आए सामान्य श्रेणी में

“मुख्य विकास अधिकारी ने दिए आधार कैंप लगाने एवं पोषण ट्रैकर ऐप में शत-प्रतिशत के निर्देश”

“सुपरवाइजरों को पोषण ट्रैकर ऐप हेतु डिजिटल प्रशिक्षण दिलाए जाने के निर्देश”

टिहरी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार, 30 अगस्त को विकास भवन में पोषण अभियान से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जिन बाल विकास परियोजनाओं में बच्चों एवं महिलाओं के आधार कार्ड नहीं बने हैं या उनमें संशोधन की आवश्यकता है, वहाँ शीघ्र आधार कैंप लगाए जाएँ। उन्होंने कहा कि पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण ट्रैकर ऐप में सभी सूचनाओं को शत-प्रतिशत एवं त्रुटिरहित दर्ज किया जाए। साथ ही, परियोजनाओं में कार्यरत सुपरवाइजरों को पोषण ट्रैकर ऐप के संचालन हेतु डिजिटल प्रशिक्षण दिलाया जाए।

बैठक में बाल विकास अधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद में चिन्हित 102 कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की जांच आरबीएसके टीम द्वारा कराई गई। जांच में 27 बच्चे सामान्य श्रेणी में पाए गए, जबकि शेष बच्चों को विस्तृत जांच हेतु सीएचसी, पीएचसी, डीएच एवं पीएच में भेजा गया है।

इस अवसर पर बाल विकास अधिकारी संजय गौरव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं जिला समन्वयक आशीष नेगी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9058520973, हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करे